दतिया सीएमएस हॉस्टल के छात्रों बैठे भूख हड़ताल पर।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

सीएमएस हॉस्टल करण सागर के छात्रों की भूख हड़ताल, 10 दिन में समाधान का मिला आश्वासन

दतिया  सीएमएस हॉस्टल करण सागर में रह रहे छात्रों ने छात्रावास की अव्यवस्थाओं को लेकर शनिवार सुबह 6 बजे से भूख हड़ताल शुरू कर दी।
हड़ताल पर बैठे छात्र सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हॉस्टल खुलने के बाद से अब तक कई बार जिला संयोजक अधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया गया है, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया।
छात्रों ने बताया कि छात्रावास में गेट टूटे हुए हैं, सफाई व्यवस्था नहीं है, ठंड के मौसम में चादर और बिस्तर की कमी है, पानी की समस्या बनी हुई है तथा शौचालयों के गेट भी टूटे हुए हैं।
इन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर छात्र सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे रहे।
करीब दोपहर 2 बजे जिला संयोजक गिरजा साहू हॉस्टल पहुंचीं और छात्रों से चर्चा की। उन्होंने 10 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने हड़ताल समाप्त की।
छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।

Comments