विधवा महिला की सरेआम मारपीट

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया खिरिया साहब गांव में विधवा महिला की सरेआम मारपीट पुष्पा देवी सविता नामक महिला पर कहर बनकर टूटे गांव के दबंग। *हरी निरंजन और अनिल निरंजन ने महिलाओं के साथ की मारपीट।* भांडेर थाना क्षेत्र के खिरिया साहब गांव की घटना। *विधवा महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल।* पीड़िता ने भांडेर पुलिस पर लगाया दबंगों को संरक्षण देने का आरोप। *दबंगों के डर से गांव छोड़ने को मजबूर हुई विधवा महिला।* आरोपियों के खिलाफ अब तक भांडेर पुलिस ने नहीं की ठोस कार्यवाही।

Comments