KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया शासकीय सीनियर छात्रावास दतिया में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति टीम के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र खरे एवं राजेश कटोरिया ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। दोनों प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को कुर्सी रेस, समूह शपथ एवं प्रेरक संवादों के माध्यम से नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामजी खरे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मध्य प्रदेश की प्रगति तभी संभव है जब हमारा युवा वर्ग नशे से दूर रहकर स्वस्थ समाज की दिशा में कार्य करे।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक मनमोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा अंत में सभी ने नशा मुक्त मध्य प्रदेश का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment