आज से सस्ती हुई चीजें और इन 100 चीजों से घटा टैक्स

नई दिल्लीः पिछले हफ्ते हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में करीब 100 चीजों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया गया था। जो आज जानी 27 जुलाई से सस्ती हो गई है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक हुई थी। जानें क्या हुआ सस्ता और किस से घटा टैक्स-

सैनिटरी नैपकिन से टैक्स खत्म कर दिया गया है। साथ ही स्टोन, मार्बल, राखी और लकड़ियां की मूर्तियां और साल के पत्ते से GST हटा लिया है।

लीथियम बैटरी, टीवी, वैक्युम क्लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्सर, स्टोरेज वाटर हिटर, हैड ड्रायर, हैंड ड्रायर, पेंट, वार्निश, वाटर कूलर, मिल्क कूलर, आइसक्रीम कूलर, परफ्यूम्स, टॉयलेट स्प्रे पर से GST घटाकर दिया है पहले इन चीजों पर 28 फीसदी टैक्स लगता था जो अब 18 फीसदी कर दिया गया हैं

Comments