शिवपूरी सोशल मीडिया फॉउंडेशन ने जनसम्पर्क अधिकारी भारती को सोंपा ज्ञापन..

 3rd July 2018 

*शिवपुरी-आज वेब न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों के संगठन सोशल मीडिया फॉउंडेशन के बैनर तले जिले के समस्त पत्रकारों की बैठक शिवपुरी होटल पर आहूत की गई बैठक के उपरांत सभी पत्रकारों ने
जिला जनसमर्क कार्यालय पहुचकर पी. आर. ओ. श्री अनूप भारती को ज्ञापन सौपें जिसमें जिले के समस्त पत्रकारों की सूची जिसमे न्यूज़ वेब पोर्टल का नाम प्रधान संपादक,संपादक एवं ब्यूरोचीफ की जिले के पत्रकारों की लिस्ट सहित एक एक कॉपी जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं आयुक्त जनसमर्क कार्यालय भोपाल के नाम पी आर ओ श्री भारती को सौपीं। जिसमे उपस्थित डॉ भूपेंद्र विकल ,ब्रजेश सिंह तोमर, अशोक जैन अखिलेश दुबे, दुर्गेश गुप्ता, बालकिशन शर्मा, बॉबी, उम्मेद सिंह झा,के.बी.शर्मा लालू,संजय शर्मा पंडित,मनीष बंसल ,साहिल खान,उत्कर्ष बैरागी भैया काजी पोहरी,अमन सिद्दीकी, केदार सिंह गोलिया संजय शर्मा,, रामस्वरूप रजक,सुनील रजक,आदि उपस्थित थे।*


Comments