शिबपुरी - जिले की कोलारस तहसील में स्थित गांब कुदोनिया में पिछले 25 बर्षां से बिजली न होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब सरकारी योजना और बिधुत बिभाग के प्रयासों से कुदोनिया के हर घर में बिजली पहुंच चुकी है जानकारी देते हुये बिधुत बिभाग के एई बै भव त्रिपाठी और नितिन यादब ने बताया कि दीनदयाल योजना के अन्तर्गत गांब में डीपी स्थापित की गई और 5 कि.मी. दूर से लाइन लाई गई तथा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत गांव वालों को फ्री कनैक्शन मीटर एलईडी और बोर्ड लगाये गये तथा संबल योजना के अन्तर्गत अधिकतम 200 रू बिजली का बिल निर्धारित किया गया और चौबीसों घंटे बिजली की सुबिधा दी गई तथा एक लाइनमेन की ड्यूटी लगाई गई है जिससे कोई भी खराबी आने पर बह तुरन्त लाइट सुधार सके ग्रामीणों ने इतने बर्षों के बाद बिजली की सुबिधा मिलने पर सरकार और बिजली बिभाग का हृदय से धन्यबाद अदा किया और कहा कि अब हमारे बच्चे रात को भी पड़ सकते हैं और बिजली आने से पानी की सुबिधा भी हो गई है जिससे हमारी फसल भी अच्छी होने लगी है
Comments