शिबपुरी - पुलिस अधीक्षक की नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है जो युवा इस नशे के व्यापार में फसे है और जो इस दलदल में जाने के लिए अग्रसर हैं उनको इस दलदल से बाहर निकालने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।
दिनांक 14,09.18 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जाधव सागर फिजिकल रोड़ शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति एक स्विफ्ट कार में अवैध नशीले पदार्थ रखे हैं और बेचने की फिराक में है, मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करायें, पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुरेशचंद दोहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी फिजिकल उनि. रूपेश शर्मा के नेत्रृत्व में पुलिस टीम सउनि जगदीश पाराशर,प्रआर. रामकुमार तोमर,प्रआर.चालक राजपाल सिंह, आर.ऊदल सिंह, आर. महेन्द्र तोमर, आर.कुलदीप सिंह, आर. राहुल, आर. जयकिशन राणा,सैनिक रविकांत के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान जाधव सागर फिजिकल रोड़ शिवपुरी के पास एक स्विफ्ट कार में कुछ व्यक्ति एक कार में संदिग्ध दिखे, संदेह होने पर पुलिस टीम उस कार की ओर बड़ी तो आरोपियों ने भागने की कोशिस की लेकिन आरोपी भाग पाते इतने में उक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को दबोच लिया।
नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम विवेक पुत्र शिवकुमार शर्मा उम्र 18 साल निवासी कुंभराज जिला गुना,अवधेश पुत्र,रघुवीर सेन उम्र 19 साल निवासी म्याना जिला गुना,राकेश पुत्र लक्ष्मण श्रीवास्तव उम्र 36 साल निवासी संजय कालोनी शिवपुरी, माजिद पुत्र आजाद खाॅन उम्र 22 साल निवासी इंन्द्रा कालोनी शिवपुरी,विक्रम उर्फ चुनमुन पुत्र वीरेन्द्र सिंह तोमर उम्र 34 साल नि. आर.के पुरम कालोनी शिवपुरी का होना बताया। जिनके कब्जे से 160 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 15 लाख रू एवं स्विफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 09 सी.डी. 1242 कीमती लगभग 05 लाख रू की जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 130/18 धारा 3/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। पाचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधाीक्षक द्वारा पूरी पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषण गई।
उल्लेखलीय है कि दिनांक 13.09.18 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जी पुलिस थाना देहात के द्वारा 2 लाख 50 हजार रूपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा गया है।
Comments