सतनवाड़ा मंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम कांकर में पहुंचकरपरमश्रद्धेय श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी मनाई

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा मंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम कांकर में पहुंचकर शिवांशु गुलाब सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किरार क्षत्रीय महासभा नवयुवक द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी मनाई। कार्यक्रम के शुभारंभ में शिवांशु गुलाब सिंह किरार द्वारा सबसे पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस मौके पर श्री किरार ने कहा कि सरल, सहजता और संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति जो जीवनभर अपने सिद्धांतों पर अडिग़ रहीं, ऐसी परमश्रद्धेय श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी मनाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ यह मेरे लिए बड़े ही गौरव की बात है। श्री किरार ने राजमाता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजमाता भारतीय जनता पार्टी की संस्थापकों में से एक थी जिनका मध्यप्रदेश की राजनीति में महत्पूर्ण योगदान रहा। उनका जीवन बहुत ही प्रभावशाली और आकर्षक रहा जो हर किसी को प्रभावित करके एक नई ऊर्जा प्रदान करता है और सबसे खासबात यह है कि शिवपुरी उनकी कर्मस्थली भी रही है जो हमारे लिए गौरव की बात है। इस मौके पर मुरारीलाल धाकड़ सेवड़ा मंडल अध्यक्ष सतनवाड़ा, शिशुपाल धाकड़, चंदनसिंह यादव मंडल महामंत्री, रघुवर रावत, रामकिशन खटीक मंडल महामंत्री, जगदीश गोबरा, दीपक धाकड़, अश्वनी करारे, मनीष शर्मा,  बाबू सेन, सभाराम प्रजापति, भूरा यादव, मिथुन धाकड़े, सतेन्द्र धाकड़, जगदीश रावत जिला महामंत्री, अमरसिंह धाकड़, रामसिंह यादव, मंगल सिंह रावत, सुनील सेन, अमन राठौर सहित बड़ी संख्या में  कार्यकर्तागण भी उपस्थित

Comments