ज्योतिष की प्रत्येक विधा के विद्वान सामिल होगे.
----------------------------------------
श्री सीताराम अंर्तराष्टीय वैदिक ज्योतिष शोध संस्थान(नई दिल्ली)द्धारा 7वा 'अंतर्राष्टीय वैदिक ज्योतिष महाकुभ'का आयोजन प्रयागराज (इलाहवाद) मे आयोजित 'महाकुंभ2019' मे 3 फरवरी,रविवार एवं 4फरबरी सोमवार'सोमवतीआमवस्या-शाही स्नान के पवित्र दिवस पर होगा.
श्री सीताराम अंर्तराष्टीय वैदिक ज्योतिष शोध संस्थान(नईदिल्ली)के संस्थापक-अध्यक्ष रमलविश्वगुरु डा.रमेश पाण्डेय ने एवं प्राच्य ज्योतिष के प्रख्यात विद्धवान आनंद शिव मेहता एवं पत्रकार डा.भूपेन्द्र शर्मा'विकल'ने प्रेस को बताया कि 'अंर्तराष्टीय वैदिक ज्योतिष महाकुंभ2019'का उपरोक्त आयोजन विशिष्ट है श्री राम हर्षण मैथिल साख्य पीठधीश्वर अयोध्या धाम के श्री जगतगुरु रामानन्दाचार्य स्बामी श्री श्री 1008श्री बल्लभाचार्य जी महाराज के सानिध्य मे होगा.
सभी ज्योतिष विधाओं के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है.संपूर्ण देश के विद्वानों के अलावा विदेशी विद्वान भी सामिल होगें.
विद्वान अपना पंजीयन पूर्व मे कराये ,जिससे आवास की व्यवस्था सुन्दर की जावे साथ ही विशिष्ट सम्मान किया जा सके.ईमेल:-kumbh2019india@gmail.com,मो.नं.9827336450,9300011630वाटशेप/बातचीत कर किया जा सकता हैं.
विशाल आयोजन मे समस्त विद्धानों का सम्मान भी किया जावेगा साथ की विभिन्न मीडिया के पत्रकारों से भी वार्ता कराई जावेगी । ?
Comments