खेल जगत में मेडल जीतना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण है खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना के साथ खेला- श्री सिंधिया


बालक वर्ग में मध्यप्रदेश एवं बालिका में हिमाचल प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

शिवपुरी:-खेल जगत में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मेडल कितने प्राप्त किए, महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना के साथ खेला। उक्त आशय के विचार शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 64वीं राष्ट्रीय शालेय हैण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में 02 जनवरी से आयोजित 05 दिवसीय प्रतियोगिता में देश की 28 राज्यों की बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदाय कर शुभकामनाएं दी।
आयोजित हुई प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मध्यप्रदेश(विजेता), दिल्ली (उपविजेता), गुजरात की टीमें तृतीय स्थान पर रही। जबकि बालिका वर्ग में हिमाचल प्रदेश (विजेता), विद्याभारती (उपविजेता) और दिल्ली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
श्री सिंधिया ने प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है, जिसका उदाहरण देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों की टीम के रूप में शिवपुरी में देखने को मिला है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खेल जगत में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मेडल कितने प्राप्त हुए है, महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना के साथ खेला। जिंदगी के खेल में शिवपुरी में खेले गए खेल का भी खिलाड़ी पूर्ण उपयोग कर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी विश्व स्तर की प्रतियोगिता में पहुंच सकेंगे। श्री सिंधिया में कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों के खिलाड़ियों के पास पहुंचकर परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण एवं खेल प्रशिक्षक तथा खिलाड़ीगण आदि उपस्थित थे।

Comments