_खनिज अधिकारी सुर्खियों में, अवैध उत्खनन कारियों के हौसले बुलंद।?

शिवपुरी:- जिले के कल्याणपुर  व आमोलपठा क्षेत्र में ऐसी तमाम छोटी-बड़ी नदियों नालों का सीना छलनी हो रहा है,अवैध रेत उत्खनन कार्य दिनों दिन अपना पांव पसार रहे हैं। ऐसे में एक बात किसी को भी समझ नहीं आ रही है आखिरकार जिले का जिम्मेदार खनिज महकमा क्या कर रहा है..?
दूसरी बात यह समझ में नहीं आ रही है कि इन अवैध खननकारियो के पीछे किसका संरक्षण है..?

*अवैध उत्खनन कारियों के हौसले बुलंद*

जिले के कल्याणपुर व आमोलपठा क्षेत्र में झाले की नदी गणेश खेड़ा पर दिन व रात  अवैध रेत उत्खनन कारी कुछ इस कदर हावी हैं की नदी-नाले को भी नहीं छोड़ रहे हैं और जेसीबी सहित अन्य मशीनों से दिन के उजाले में अवैध खनन को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
दु:ख इस बात का है कि इन खननकारियो को कोई रोकने-टोकने वाला नजर नहीं आ रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि जिम्मेदार खनिज महकमा भी मूकदर्शक बना हुआ है।

*अवैध खनन कारियों का तांडव, जिम्मेदार बने अंजान*

जिले में चहुँओर जहाँ नदी-नाले स्थित हैं चाहे वह करैरा की महुअर नदी सीहोर की सिंध नदी दिनारा की विलरउ नदी अथवा गांव की बात करें तो कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ओर आमोलपठा क्षेत्र में शंकरगढ़ खेरा झाले की नदी गणेश खेड़ा,शासन सहित अन्य स्थानों पर यह कार्य पूरे जोरों पर हैं,बात यहीं तक होती तो चल जाती छोटे-छोटे नालों से भी अवैध रेत निकाली जा रही है। अवैध रेत कारोबारियों के तांडव से सब त्रस्त हैं । वही जिम्मेदार खनिज महकमा का मुक दर्शक बने रहना दर्जनों सवालिया निशान खड़े करता है।

*खनिज अधिकारी सुर्खियों में।*
जिले में अवैध रेत खनन परिवहन की लगातार खबरें आ रही हैं, लेकिन  खनिज अधिकारी  न जाने क्यों अंजान बने बैठे हैं।
अब खुलेआम अवैध रेत खनन कार्य जारी है। ?

Comments