शिवपुरी, 13 अप्रैल 2019/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 04 गुना में उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र एवं अन्य जानकारी प्राप्त किए जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। जिन्हें आज प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिए कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व सौंपे गए है, उसे पूरी सावधानी, सर्तकता एवं ईमानदारी के साथ संपादित करें, जरा सी चूक बड़ी समस्या बन सकती है। इसलिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के संबंध में उन्हें जो दायित्व सौंपे गए है, उस संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन करें।
प्रशिक्षण में बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत चेक लिस्ट के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता निर्देशिका की एक प्रति अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय विवरण दाखिल करने के संबंध में निर्देश पुस्तिका, निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्ट्रर, निर्वाचन अभिकर्ता, प्रारूप 8 एवं 9 में, मतदान अभिकर्ता प्रारूप 10 एवं 11, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता के पहचान पत्र हेतु प्रारूप एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 127 की प्रति उपलब्ध कराए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
अनु.जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 12500 निक्षेप राशि जमा करानी होगी
प्रशिक्षण में बताया गया कि उम्मीदवार द्वारा जमा की जाने वाली राशि में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार द्वारा 25 हजार रूपए, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवार द्वारा निक्षेप राशि के रूप में 12 हजार 500 रूपए की मूल रसीद जमा करनी होगी।
लोकसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक समस्त जानकारियां देने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों को नामावली में शोध कर अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक के भाग संख्या एवं क्रम संख्या के नाम का मिलाने करना एवं संबंधित पृष्ठ पर फ्लेग लगाने की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के तत्काल पश्चात नाम निर्देशन पत्र की प्रारंभिक जांच, अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पश्चात चेक लिस्ट प्रदाय करना, जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण-पत्र, 24 अप्रैल 2019 को समीक्षा होने के समय तक जमा कराना।
प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों एवं शपथ पत्रों की सूचना, प्रारूप 3क/3ए में तैयार कर, आरओ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराना, सीईओ कार्यालय को भेजना, शपथपत्र की एक प्रति उपसंचालक जनसंपर्क को प्रदाय करना, समीक्षा के उपरांत नाम वापसी पश्चात शेष बचे उम्मीदवारों की सूची प्रारूप 4 में आरओ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजना, सुविधा प्रोर्टल पर प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों एवं शपथ पत्रों को आॅनलाईन दर्ज करना, समीक्षा एवं नाम वापसी उपरांत अभ्यर्थियों की सूची को सुविधा पोर्टल पर दर्ज कराना।
प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी.सिंडोस्कर, डिप्टी कलेक्टर श्री पल्ल्वी वैध, प्रोफेसर श्री श्याम सुंदर खण्डेलवाल, श्री प्रशांत शर्मा, नायब तहसीलदार श्री जी.एस.बैरवा सहित नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के कार्य में लगे कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इन दिनांकों को प्रस्तुत होंगे नाम निर्देशन पत्र
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन-2019 कार्यक्रम के अनुसार गुना संसदीय क्षेत्र 04 के लिए 16 अप्रैल, 18, 20, 22 और 23 अप्रेल 2019 को सुबह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होंगे। 17 अप्रेल को महावीर जयंती, 19 अप्रेल को गुडफ्राइडे और 21 अप्रैल को रविवार होने के कारण इन दिनाको में नामांकन नहीं भरे जायेंगे।
Comments