शिवपुरी------गुना शिवपुरी अशोकनगर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवम् जन जन के प्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 6 मई को कई आमसभाओं को सम्बोधित करेगे
कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी प्रेस नोट में जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश जैन पत्रकार ने बताया कि श्री सिंधिया आज 6 मई को प्रात 10 बजे बॉम्बे कोठी से प्रस्थान कर 10,40 बजे कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खराई में विशाल जन सभा ,11,40 बजे ग्राम सर्जापुर में आमसभा,2,20 बजे बदरवास में आमसभा,3,15 बजे नई सराय में आमसभा,4,20 बजे ग्राम धुर्रा में आमसभा,5,20 बजे ग्राम फुटेरा पछाड़ में आमसभा,साय 7,30 बजे ईसागढ़ में विशाल आमसभा एवम् रात्रि 8,30 बजे चंदेरी में विशाल आमसभा को श्री सिंधिया संबोधित करेगे
एवम् रात्री विश्राम चन्देरी में करेगे
जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने सभी कांग्रेस जनो से अनुरोध किया है कि देश में बदलाब लाने हेतु कांग्रेस को जिताना है सभी कांग्रेस जन आमसभाओं को सफल बनाने में जुट जाये

Comments
Post a Comment