भाजपा के लोग चुनावी मोसम में आज बिलों से बाहर निकल रहे हैं लेकिन मैं तो पूरे पांच साल आपके बीच रहता हूँ- ज्योतिरादित्य सिंधिया
Khabar Aaptak
Khabar aap tak
on
- Get link
- X
- Other Apps
भाजपा के लोग चुनावी मोसम में आज बिलों से बाहर निकल रहे हैं लेकिन मैं तो पूरे पांच साल आपके बीच रहता हूँ. दो चुनावों के बीच का सदा आपके बीच रहता हूँ
इस क्षेत्र के पानी का विषय हो या गांवों में बिजली और सड़क का विषय हो,. मेरे क्षेत्र में पगडंडी नही अब मजबूत सड़के हैं. अब बस सड़को का जाल है जाल. मै पिछोर का मकड़ी हूँ, जो सड़को ओर विकास का जाल बिछाता जा रहा हूँ.
राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना हो, शिवपुरी के मेडिकल काजेल का विषय हो, इंजीनियरिंग कालेज की बात हो, आपके लिए स्वास्थ्य केंद की बात हो,
यह सब आप के।लिए मैं लाया हूँ और आगे और भी आएगा।
शिवराज सरकार ने 15साल बिजली नहीं दी आपको इसलिए झटका दिया आपने.
किसानकर्ज माफ,बिजली।का।बिल।हाफ भाजपा का सूपड़ा साफ जो आप सबने विधानसभा चुनाव में किया है।आज किस मुंह से ये भाजपा के लोग आप से वोट मांगने आज रहे हैं, जरा हिसाब लेना इन सब झूठे भाजपाई से.
एक दुष्प्रचार किया जा रहा किसान कर्ज माफ़ी को लेकर। ये राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर हमारी प्रदेश सरकार का वचन है।
मप्र के हर किसान का 2लाख रुपए तक का कर्जा हमारि सरकार ने माफ् किया है।
आचरण संहिता के कारण कुछ लोग बाकी हैं उनका कर्ज चुनाव बाद माफ़।ये मेरा जिम्मेदारी और वचन है. प्राण जाए पर वचन न जाई। ये मेरा जीवन का सिद्धांत है.
चुनाव का मौसम है। भाजपा के प्रवासी पक्षी आएंगे। आपको बहुत बहकाकेगे। लेकिन इस बार भाजपा की ज़मानत आपके इस क्षेत्र से होनी चाहिए.
दिल्ली की इस किसानों और नोजवानो विरोधी मोदी सरकार और भाजपा को करारा जवाब देना।
ये भाजपा झूठे वायदों करने वालों की पार्टी है। जब वोट मांगने आये तो पिछले चुनाव की घोषणाओं का हिसाब जरूर ले लेना।
15 लाख,किसान को लागत का डेढ गुना मूल्य, नोजवानो को रोजगार।
GS Tऔर नोटबन्दी के उत्तर जरुर लेना। जो वो देंगे नही।
हमारे नेता राहुल गांधी जी ने देश के 5करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों के लिए न्याय
न्यूनतम आय योजना लाए हैं. परिवार की महिला प्रमुख के खाते में हर साल बहत्तर हजार रुपये आएंगे।
मध्य प्रदेश की हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राशि बढ़ाकर 51000 रुपए कर दी है। बुजुर्गों की पेंशन ।
पुलिसकर्मियों का अवकाश।नौजवानों के लिए विवेकानंद स्वाभिमान योजना।इस प्रदेश के विकास के तमाम काम हमारी सरकार कर रही है।
जो आपका मत रूपी बटन मेरे लिए 12 मई को दबेगा वह सिर्फ आपका वोट नही आपित मेरे दिल का बटन दबेगा. मै अपने इस परिवार के लिए दिन रात मेहनत करता हूँ. आज आप से वोट मांग रहा हूँ. मैं आप के लिए 5 वर्ष लगतार मेहनत करता हूं, आपको 12 मई को बस 1 दिन मेहनत करनी है। एक भी वोट ना छूटे, बाकी जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की।
इस क्षेत्र के पानी का विषय हो या गांवों में बिजली और सड़क का विषय हो,. मेरे क्षेत्र में पगडंडी नही अब मजबूत सड़के हैं. अब बस सड़को का जाल है जाल. मै पिछोर का मकड़ी हूँ, जो सड़को ओर विकास का जाल बिछाता जा रहा हूँ.
राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना हो, शिवपुरी के मेडिकल काजेल का विषय हो, इंजीनियरिंग कालेज की बात हो, आपके लिए स्वास्थ्य केंद की बात हो,
यह सब आप के।लिए मैं लाया हूँ और आगे और भी आएगा।
शिवराज सरकार ने 15साल बिजली नहीं दी आपको इसलिए झटका दिया आपने.
किसानकर्ज माफ,बिजली।का।बिल।हाफ भाजपा का सूपड़ा साफ जो आप सबने विधानसभा चुनाव में किया है।आज किस मुंह से ये भाजपा के लोग आप से वोट मांगने आज रहे हैं, जरा हिसाब लेना इन सब झूठे भाजपाई से.
एक दुष्प्रचार किया जा रहा किसान कर्ज माफ़ी को लेकर। ये राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर हमारी प्रदेश सरकार का वचन है।
मप्र के हर किसान का 2लाख रुपए तक का कर्जा हमारि सरकार ने माफ् किया है।
आचरण संहिता के कारण कुछ लोग बाकी हैं उनका कर्ज चुनाव बाद माफ़।ये मेरा जिम्मेदारी और वचन है. प्राण जाए पर वचन न जाई। ये मेरा जीवन का सिद्धांत है.
चुनाव का मौसम है। भाजपा के प्रवासी पक्षी आएंगे। आपको बहुत बहकाकेगे। लेकिन इस बार भाजपा की ज़मानत आपके इस क्षेत्र से होनी चाहिए.
दिल्ली की इस किसानों और नोजवानो विरोधी मोदी सरकार और भाजपा को करारा जवाब देना।
ये भाजपा झूठे वायदों करने वालों की पार्टी है। जब वोट मांगने आये तो पिछले चुनाव की घोषणाओं का हिसाब जरूर ले लेना।
15 लाख,किसान को लागत का डेढ गुना मूल्य, नोजवानो को रोजगार।
GS Tऔर नोटबन्दी के उत्तर जरुर लेना। जो वो देंगे नही।
हमारे नेता राहुल गांधी जी ने देश के 5करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों के लिए न्याय
न्यूनतम आय योजना लाए हैं. परिवार की महिला प्रमुख के खाते में हर साल बहत्तर हजार रुपये आएंगे।
मध्य प्रदेश की हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राशि बढ़ाकर 51000 रुपए कर दी है। बुजुर्गों की पेंशन ।
पुलिसकर्मियों का अवकाश।नौजवानों के लिए विवेकानंद स्वाभिमान योजना।इस प्रदेश के विकास के तमाम काम हमारी सरकार कर रही है।
जो आपका मत रूपी बटन मेरे लिए 12 मई को दबेगा वह सिर्फ आपका वोट नही आपित मेरे दिल का बटन दबेगा. मै अपने इस परिवार के लिए दिन रात मेहनत करता हूँ. आज आप से वोट मांग रहा हूँ. मैं आप के लिए 5 वर्ष लगतार मेहनत करता हूं, आपको 12 मई को बस 1 दिन मेहनत करनी है। एक भी वोट ना छूटे, बाकी जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments