पुलिस की कथनी और करनी ! ?*

  शिवपुरी -यहा सब ही जानते हेँ , की बदरवास पुलिस ने लूट के केस का पर्दा फास किया हेँ लुटेरों को भी धरदबोचा हेँ और एक बडी कामयाबी हासिल की हेँ । लेकिन सूत्रो की माने तॊ पुलिस की इस कामयाबी पर सवालिया निशान लग रहे हेँ , क्यूँ की जो पुलिस ने जिस लूट के केस को हल किया हेँ , वो लूट 50, लाख की बताई जाती हेँ लेकिन ऐसा क्या हेँ जो बदरवास पुलिस इस लूट को सवा लाख बता रहीं हेँ । इसी करण यहा लूट का केस जनता मेँ चर्चा का विषय बना हुआ हेँ ।
_____-_
*इसी प्रकार एक और घटना पर नजर डाले तो पता चलता हेँ । की पुलिस की कथनी और करनी मेँ कितना अंतर है*।

सूत्रो के द्वारा मिली जानकरी कोलारस पुलिस की हेँ ,        
06/05/2019
की घटना
एक बंजारे के लड़के का कुछ लोगों द्वारा अपहरण किया गया था , जिसमे अपहरण कर्ताओं ने बंजारों से फिरौती के नाम पर एक लाख रुपए मांगे गए थे। लेकिन लड़के के माता पिता से अपहरण कर्ताओ   ने बात की तॊ यहा सौदा पचास हजार मेँ तेंय हॊ गया और बंजारे पचास हजार लेकर फिरौती मांगने बालों मेँ से एक व्यक्ति को फिरौती के पचास हजार बुलाए गए स्थान पर देने  गए बंजारों ने उस व्यक्ति को गांव वालों का सहयोग लेकर  चतुराई के साथ पकड़ लिया और फिर पुलिस को बुलया तॊ पुलिस ने पूरे मामले को समझा और एक अपहरण कर्ता को पकड़ा बंजारे के लड़के को मुक्त कराया । लेकिन सूत्रो से मिली जानकरी के आधर पर कोलारस पुलिस ने जिन अपहरण कर्ता को पकड़ा और उनके साथियों को नाम उगलवा कर। सभी अपहरणकर्ताओं से मोटी रकम का संग्रहण किया और अपहरणकर्ताओं को छोड़ दिया। ?

Comments