लालू शर्मा पत्रकार पर दर्ज मामले में एफ.आर.लगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

.com/proxy/

*
शिवपुरी- पत्रकार के.बी.शर्मा लालू पर पुलिस थाना देहात में दर्ज मामले को लेकर सभी पत्रकारों ने मिलकर संगठन शक्ति को प्रदर्शित किया और इस मामले में संयुक्त पत्रकार मोर्चा शिवपुरी के बैनर तले पत्रकार लालू के खिलाफ एफ.आर.लगाने को लेकर एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक भोपाल, आईजी ग्वालियर व पुलिस अधीक्षक के नाम भी भेजी गई है। इस दौरान पत्रकारो का मार्गदर्शन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, संजय बेचैन, वीरेन्द्र भुल्ले, बृजेश सिंह तोमर ने किया जिन्होंने इस घटना को लेकर नाराजगी प्रकट की और आज एक पत्रकार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया, कल किसी और के साथ ऐसी घटना ना घटे इसे लेकर संगठन में रहकर कार्य करने की बात कही। सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने आज के नव युवा व मौजूद पत्रकारों को उनके कर्तव्य का आत्मबोध कराया और संविधान के अनुसार कार्य करने की बात कही ताकि इस तरह की परेशानी व समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। जो भी लिखे, पढ़े, बोलें वह ऐसे वक्तव्य है जिससे पत्रकारिता की कर्तव्यनिष्ठा पर आंच भी ना आऐं और पत्रकार बेबाक रूप से अपने कर्तव्य का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन कर सके। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर पत्रकारों की एकता में शामिल होने पर अपनी सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर पत्रकारों ने एएसपी कार्यालय पहुंचकर पत्रकार लालू के खिलाफ की गई कार्यवाही का विरोध किया और इस मामले में उचित जांच कर एफ.आर.लगाने की मांग की। मांग करने वालों में उमेश भारद्वाज, ललित मुदगल, धु्रव शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा शेरा, के.के.दुबे, लक्ष्मण रावत, मनीष भारद्वाज, रशीद खान, विजय शर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, राजू यादव ग्वाल, जकी खान, मनीष बंसल, सलीम खान छोटे, शालू गोस्वामी, पूनम पुरोहित, पवन भार्गव, सौरभ दुबे, राजवर्धन सिंह सेंगर, मयंक भार्गव, डॉ.जी.डी.शर्मा, वीरेन्द्र चौहान, यशपाल खन्ना, अखिलेश वर्मा, गजेन्द्र वर्मा, साहिल खान आदि सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Comments