राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ l

------------
राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ मे आई.एफ.डब्लू .जे.की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे डा.भूपेन्द्र विकल ओर म.प्र. इकाई की कार्यकारिणी मे अखिलेश दुवे की नियुक्त की गई.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
शिवपुरी।सन 1950 मे गठित ,वर्तमान मे 122 देशो मे संचालित पत्रकारों के संगठनो को संयोजित , पोषित ओर समन्वय करने वाले इन्डियन फेडरेशन आफ बक्रिग जर्नलिस्ट(आई.एफ.डब्लू. जे.)नई दिल्ली द्धारा 73वे "राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ"का आयोजन विगत 10,11,12 मार्च को माँ.अन्नपूर्णा शक्ति पीठ,सेमलिया, तहसील पिपलोदा, जिला रतलाम (म.प्र.) मे आयोजित किया गया इस महाकुम्भ मे देश के 12 प्रदेशो के 227 पत्रकार सामिल हुये.शिवपुरी से आई.एफ.डब्लू. जे. के प्रदेश कार्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार डा.भूपेन्द्र विकल एवं  स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन"आइसना"के जिलाध्यक्ष अखिलेश दुवे सामिल हुये.इस पत्रकार महाकुंभ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ओर नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी शिव दत शर्मा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराये सभी की सहमति से वरिष्ठ पत्रकार डा.भूपेन्द्र विकल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य एवं अखिलेश दुवे को म.प्र. की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया.

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव(भोपाल),  उपाध्यक्ष एस.कुमार स्वामी (हेदराबाद),एवं एम.पी.अग्रवाल (म.प्र.),रमेश कुमार गाँधी (राजस्थान),देवेंद्र कुमार (उतराखंड),मनोज कुमार मिश्रा (छत्तीसगढ़),महासचिव जगा रेड्डी(तेलंगाना),सचिव डी.पल्ला (आन्ध्रप्रदेश),कोषाध्यक्ष संजय कुमार जेन(हरियाणा),संयुक्त सचिव एस.एन.श्याम(बिहार),मनोज सेनी (उतरा खंड),सी.प्रकाश (कर्नाटक), संजीव त्यागी (हरियाणा),अजीत त्रिवेदी(राजस्थान)),राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा.भूपेन्द्र विकल (म.प्र.),प्रभात कुमार सिंह(बिहार),रेणू चोहान (नई दिल्ली),महेश ठक्कर(गुजरात),अविनाश(म.प्र.)  कवि शेखर पाठक(झरखंड),चन्द्र हास दपोलकर(गोवा),शैलेश पेडनेकर(महाराष्ट्र),त्रिभुवन उनियाल,सुनील थपलियान(उतराखंड),बी.यदागिरि(तेलंगाना)को नियुक्त किया गया. इन्हें पदभार भीशं ग्रहण कराया गया. इस के उपरांत म.प्र. की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई इस मे आइसना शिवपुरी जिला अध्यक्ष अखिलेश दुवे को आई.एफ.डब्लू, जे.की प्रदेश इकाई का कार्यकारिणी का सदस्य बनाने की घोषणा की गई.

राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ के उदघाटन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने की मुख्यातिथि म.प्र.संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भरत दास बैरागी,म.प्र. शासन के मंत्री हरदीपसिंह डंक, वरिष्ठ पत्रकार शिव दत शर्मा,भाजपा नेता के.के.सिह कालूखेड़ा, मानवाधिकार संगठन की प्रदेश अध्यक्ष हसीना बुआ,भाजपा नेता संतोष चोपडा, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एम.पी.अग्रवाल, अर्जुन सिंह चंदेल,वी.के.यादव थे
.इस अवसर माँ .अन्नपूर्णा शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर  श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी मधुसुदनानंद महाराज एवं प्रख्यात कथा वाचक पं.विभा शंकर शास्त्री महाराज  विशेष रूप से आर्शीवाद प्रदान करने पधारे थे. माँ.शारदा की पूजा अर्चना की गई ओर इसके उपरांत माँ.अन्नपूर्णा शक्ति पीठ के प्रवंधक संतोष मेडातवाल एवं मीडिया प्रभारी दीपक साँवरा ने सभी अतिथियों की पुष्पमाला ओर दुपट्टा पहनाकर संम्मान किया. सभी अतिथियों ने उद्ववोदन दिया. संचालन अविनाश ने किया.
राष्ट्रीय पत्रकार महाकुम्भ मे पाँच सत्रो मे पत्रकारों के हितो के लिए चिन्तन विर्मश किया गया प्रस्ताव पारित किये गये. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव हुये ओर समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया गया. रात्री मे संगीत गायन की म फिल सजी ओर आगामी 74वे राष्ट्रीय पत्रकार महाकुम्भ गोवा मे 20,21,22 मई के आयोजन की घोषणा के साथ  सम्पन्न हुआ.
--------------------------------------------
----------------------------------------------

Comments