महिलाओं की पिढ़ा कोई मजाक का विषय नहीं, ?

KHABAR AAPTAK (INDIA)

*सुनील नगेले शिवपुरी की रिपोर्ट*


*महिलाओं की पिढ़ा कोई मजाक का विषय नहीं, उनका सहयोग सभी का कर्तव्य : विकास डंडोतिया*
कल 28 मई को अंतराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस पर जेसीआई शिवपुरी मणिका ने प्रयास के शिवपुरी शहर की बछोरा एवं अम्बेडकर कॉलोनी स्तिथ दो आंगनबाडी में जाकर सेनेटरी नैपकिन व आयरन की टेबलेट्स बांटे।
साथ ही महावारी के दौरान सावधानी बरतने के साथ साथ पूर्ण स्वच्छता पर सभी उपस्थित महिलाओं और किशोरियां का ध्यान केंद्रित किया।
इस दौरान जेसीआई के प्रयास के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयास की थीम CUP OF GOOD HOPE का सन्देश भी प्रेषित किया गया।
सबसे खास बात इस पूरे कार्यक्रम के दौरान यह रही की हमारी टीम के प्रयास कोर्डिनेटर के रूप में  विकास डंडोतिया ने एक़ पुरुष होते हुए भी महिलाओं के प्रति पुरुषों की संवेदनशीलता का सन्देश भी भली भाँती हर महिला और किशोरी तक पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया।
विकास डंडोतिया कहते है की हमारी जगत जननी भी एक़ माँ है एक़ महिला है। महावारी के दिनों में हमें हर महिला का पूर्ण ख्याल रखना चाहिए क्यूंकि महावारी के दौरान कइयों बार असहनीय पिढ़ा के चलते एक़ महिला का स्वाभाव चिढ़चिढ़ा हो जाता है जहाँ उन्हें सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है किसी अपने की जो उनकी इस पीड़ा को भली भांति समझने योग्य हो।
महावारी कोई अभिशाप नहीं अपितु एक़ वरदान है पूर्ण महिला होने का।
इस दौरान हमें पूरा सहयोग दोनों ही आंगनबाडी की आशा कार्यकर्ताओ सुनीता दीवान जी व शालू मिश्रा जी द्वारा किया गया।
इस दौरान हमारी मेंटर जेएफएम कविता मनीष अरोरा जी का सानिध्य भी मिला।



Comments