एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जय चैंलेंजर ने जीता।

KHABAR AAPTAK ( INDIA)

*ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी*

*शहर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए छोटे ख़ान अकेदमी का सराहनीय प्रयास: वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र भुल्ले*

*आईपीएल की तर्ज पर शिवपुरी में एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जय चैंलेंजर ने जीता*
 
शिवपुरी। क्रिकेट में रूचि रखने वाली होनहार क्रिकेट प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां के द्वारा अपनी छोटे खां अकादमी के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के लिए दो माह का नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान पर किया गया जिसमें शहर भर के करीब 200 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और 18 टीमें बनाकर इन खिलाडिय़ों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल(शिवपुरी क्रिकेट प्रीमियर लीग) का आयोजन किया गया जिसमें दो वर्गो में टीम गठित की गई।
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में स्वराज के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, सहित अतिथियों का सर्वप्रथम दोनों टीमों से परिचय कराया गया। इसके तत्पश्चात टॉस कर फायनल मैच शुरू हुआ। फायनल मैच में सीनियर वर्ग में जय चैंलेंजर ने कुशल चैलेंजर को पराजित किया जबकि जूनियर वर्ग में आर्यन पैंथर ने अर्जुन सुपरकिंग को हराकर एसपीएल का खिताब हासिल किया। 
मुख्य अतिथि स्वराज के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र भुल्ले ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देने और शहर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए छोटे ख़ान अकेदमी का यह सराहनीय प्रयास है और अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। 
वहीं अतिथियों द्वारा सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा,ने किया जबकि प्रतियोगिता समापन के अंत में सभी के सहयोग के प्रति छोटे खां के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पत्रकार जकी खान,अजय सांखला, भास्कर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

*सीनियर वर्ग में जय चैलेंजर ने जबकि जूनियर में आर्यन पैंथर ने जीता खिताबी मुकाबला*
यहां प्रतियोगिता के फायनल में सीनियर वर्ग में जय चैंलेजर ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम कुशल चैलेंजर को पराजित कर 99 रनों का लक्ष्य प्राप्त करते हुए खिताबी जीत हासिल की जिसमें जैमिनी ने 53 रन, निपुण ने 30 रन बनाए जबकि कुशल चैंलेंजर की ओर से कुशल ने 30 रन बनाए, वहीं जूनियर वर्ग में आर्यन पैंथर ने 93 रन बनाकर अपनी प्रतिद्वंदी अर्जुन सुपरकिंग को जीत का लक्ष्य दिया लेकिन यह पूरी टीम महज 70 रनों पर ही ढेर हो गई और आर्यन पैंथर ने खिताबी जीत हासिल की। यहां आर्यन की ओर से आर्यन ने 30 रन व देवेश ने 25 रन बनाए। प्रतियोगिता की सभी विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरूस्कृत किया गया।


Comments