KHABAR AAP TAK{NEWS INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
अभा जैन पत्रकार संघ के अभय कोचेटा बने शिवपुरी जिलाध्यक्ष
शिवपुरी- अंचल शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार अभय कोचेटा को अभा जैन पत्रकार संघ मप्र का शिवपुरी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन अ.भा.जैन पत्रकार संघ के मुख्य संरक्षक हिम्मत मेहता, ऋतुराज बुडावनवाला, मुख्य सलाहकार जवाहर डोसी, राजेश नाहर, संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने संघ के साथी शिवपुरी निवासी अभय कोचेटा को शिवपुरी जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। यह जानकारी प्रदेश महासचिव शिरीष सकलेचा ने दी। इस मनोनयन पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा ने संगठन को आश्वस्त किया है कि वह दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें और अभा जैन पत्रकार संघ के नियम-उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संगठन के साथ मिलकर कार्य करेंगें। इस अवसर पर शिवपुरी जिले के समस्त पत्रकार साथियों ने श्री कोचेटा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां प्रेषित की है।

Comments
Post a Comment