नाबालिक किशोरी को जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप, एसपी से की शिकायत, बोली - पांच युवकों ने वारदात को दिया अंजाम,एस पी से की कार्यवाही की मांग I
KHABAR AAPTAK{INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
14 साल की छात्रा के साथ गैंग रेप : एसपी से की शिकायत, बोली - पांच युवकों ने वारदात को दिया अंजाम,एस पी से की कार्यवाही की मांग
शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र में 14 साल की छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया हैं। पीड़िता ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई हैं। छात्रा का कहना हैं कि उसके साथ पांच युवकों ने गैंग रेप किया। लेकिन सीहोर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज नहीं किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वालों पर जल्द मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
स्कूल जा रही थी छात्रा, लिफ्ट के वहाने वारदात को दिया अंजाम -
छात्रा के मुताबिक 14 अक्टूबर को वह अपने स्कूल जा रहे थी। तभी दिहायला का रहने वाला पुष्पेंद्र केवट बाइक पर सवार होकर आया था। पुष्पेंद्र ने उसे बाइक से स्कूल छोड़ने की बात कही थी। चूंकि पुष्पेंद्र की बुआ उसके गांव में रहती थी। इस लिए पुष्पेंद्र को पहचानती थी। पुष्पेंद्र उसे स्कूल न ले जाते हुए जंगल में ले गया। यहां झगरो काली पहाड़ी के रहने वाले बबलू केवट, सोनू केवट और दिहायला का रहने वाले रवि केवट, हरी केवट खड़े मिले थे। तीनों की मंशा को समजह उसने भागने का प्रयास किया था। लेकिन वह भागते वक्त गिर गई थी। जिससे उसके पैर में चोटें आ गई थी। इसके बाद पाँचों लोगों ने बारी बारी से रेप किया था।
पुलिस बोली - परिजनों ने मेडिकल कराने के लिया था इनकार -
छात्रा का कहना था कि पुलिस ने उसकी शिकायत के बाद रेप की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया और ना ही उसका मेडिकल कराया। इसी की फ़रियाद लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची हैं। वह अपना मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही चाहती हैं। इधर सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव का कहना हैं कि पीड़िता के लापता होने की सूचना मिलते ही अपरहण का मामला दर्ज कर छात्रा को बरामद कर लिया था। छात्रा को वयान के लिए कोर्ट और CWC भेजा था। यहां उसने अपने वयानों में रेप की बात नहीं कही थी। छात्रा को मेडिकल के लिए भी भेजा था लेकिन उसके परिजनों ने मेडिकल कराने इनकार कर दिया था। अब एकाएक छात्रा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर रेप की बात बताई हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं।




Comments
Post a Comment