समितियां आदर्श ग्राम की परिकल्पना को सामूहिकता से साकार करें -डॉ. धीरेंद्र पांडे I

KHABAR AAP TAK {NEWS INDIA} ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी समितियां आदर्श ग्राम की परिकल्पना को स्वैच्छिकता एवं सामूहिकता से साकार करें -डॉ. धीरेंद्र पांडे (जन अभियान परिषद की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न) शिवपुरी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार पांडे की गरिमामयी उपस्थिति में आज टूरिस्ट विलेज के सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में परिषद की संभाग समन्वयक जिला समन्वयक एवं विकासखंड समन्वयक के साथ शिवपुरी जिले की नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत कार्यरत परामर्शदाता ने सहभागिता की बैठक की। शुभारंभ में जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा द्वारा जिले के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तदुपरांत कार्यपालक निदेशक धीरेंद्र पांडे द्वारा परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्य योजना के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं आदर्श गांव की परिकल्पना को साकार करने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा। जिले की प्रत्येक तहसील में एक आदर्श गांव बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करें जिसकी अंतर्गत परिषद की टीम मिलकर शासकीय योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन में एवं सामाजिक सुधार हेतु ग्राम में कार्य करें एवं परिषद की टीम मिलकर स्वैच्छिकता सामूहिकता के साथ कार्य करते हुए आदर्श गांव का निर्माण करेंगे। बैठक उपरांत कार्यपालक निदेशक एवं संभागीय समन्वयक सुशील वरुआ द्वारा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत टूरिस्ट विलेज में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर के संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ जी भी उपस्थित रहे।

Comments