विधायक की शिकायत करने सीईओ कलेक्ट्रेट गए , मौके पर पहुंचकर सीईओ का बदला मन किया शिकायत करने से इनकारI
KHABAR AAPTAK{NEWS INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
विधायक की शिकायत करने के आह्वान पर जुटे कलेक्ट्रेट जुटे कर्मचारी ; सीईओ का बदला मन, मौके पर ज्ञापन देने से किया इनकार, बापस लौटे कर्मचारी
शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा और पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह के बीच शुक्रवार की शाम फोन पर कमीशनखोरी पर तीखी वार्तालाप हो गई थी। सीईओ का आरोप था विधायक द्वारा धमकी दी गई थी। जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा ने इसकी शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराने के लिए पोहरी और शिवपुरी जनपद से जुड़े सभी कर्मचारियों शनिवार की सुबह कलेक्ट्रेट बुला लिया था। आज शनिवार को कर्मचारियों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। लेकिन सीईओ गिर्राज शर्मा कलेक्टेट पहुंचे और उन्होंने सभी कर्मचारियों से कलेक्टर को शिकायती आवेदन ना देने बात कहते हुए चले गए। बता दें कि सीईओ के आह्वान पर आज सुबह से ही पंचायती प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारी पोहरी जनपद के दूरदराज इलाके से क्लेक्ट्रेट पहुंचे थे। वहीँ महिला कर्मचारियों को भी शिकायती ज्ञापन सौपने के लिए बुलाया गया था। हालाकि कई घंटों के इन्तजार के बाद कर्मचारी बापस लौट गए थे।
फोन पर हुआ था घमासान -
शुक्रवार की शाम पोहरी से कांग्रेस से विधायक कैलाश कुशवाह और शिवपुरी व पोहरी के प्रभारी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा के बीच फोन पर हुई थी। सीईओ का आरोप था कि विधायक ने उन्हें धमकाते हुए घर आने की धमकी देते हुए गालीगलौच की गई थी। वहीँ विधायक का कहना था सीईओ गिर्राज शर्मा उनके नाम किसी भी विकास के काम में 3 प्रतिशत की कमीशन की मांग हर काम में करता हैं। इतना ही सीईओ कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के नाम 3-3 प्रतिशत की मांग करता था। जबकि उनके द्वारा किसी भी प्रकार के विकास कार्य में कोई कमीशन नहीं माँगा जाता हैं। सीईओ द्वारा विधायक के नाम का कमीशन मांगे जाने की शिकायतें उन्हें मिली थी। इसी बात को लेकर सीईओ से फोन पर बात हुई थी। लेकिन सीईओ ने अनर्गल आरोप लगा दिए थे।
कलेक्ट्रेट पर जुड़े कर्मचारी, बिना ज्ञापन दिए लौटे बापस -
इस मामले को आज अवकाश के दिन शनिवार को जनपद पंचायत शिवपुरी और पोहरी के कर्मचारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए । यहां जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा को विधायक के खिलाफ एक शिकायती ज्ञापन सौंपना था। करीब 12 बजे सीईओ गिर्राज शर्मा शिवपुरी जनपद अध्यक्ष पति के साथ कार में सवार होकर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि कलेक्टर की मध्यस्थता के चलते अब ज्ञापन नहीं दिया जाएगा। इसके बाद सीईओ मौके से निकल गए और बाद में कर्मचारी भी रवाना हो गए।


Comments
Post a Comment