KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
धोखाधड़ी का शिकार हुए बुजुर्ग, 2 करोड़ 89 लाख की जमीन का सौदा कर 60 लाख से वंचित
स्कूल संचालक पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का आरोप
शिवपुरी जिले के ग्राम कोटा निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग रामजीलाल धाकड़ ने शिवकुमार गौतम और उसके साथी अरुण शर्मा पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बुजुर्ग का कहना है कि आरोपियों ने 2.89 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा किया, लेकिन पूरा भुगतान न करके धोखे से जमीन अपने दोस्त के नाम करवा ली।
क्या है पूरा मामला -
रामजीलाल धाकड़ के अनुसार, उनकी श्रीराम स्टील के पीछे स्थित 4 बीघा जमीन को शिवकुमार गौतम ने 1.53 करोड़ रुपये प्रति बीघा की दर से खरीदा था। 8 जून 2023 को हुए एग्रीमेंट में उन्हें 60 लाख रुपये बतौर बयाना मिले, लेकिन जब रजिस्ट्री की तारीख नजदीक आई तो शिवकुमार ने पैसों की कमी बताकर टालमटोल शुरू कर दी।
बुजुर्ग का आरोप है कि 15 मई 2024 को शिवकुमार ने उन्हें बहला-फुसलाकर जमीन के 0.396 हैक्टेयर हिस्से की रजिस्ट्री अपने दोस्त दीपक जैन के नाम करवा ली। रजिस्ट्री के समय बुजुर्ग को 2.29 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन शेष 60 लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया, जो आज तक क्लियर नहीं हुआ।
धमकियां देकर मांग रहा चेक वापस -
रामजीलाल धाकड़ के अनुसार, जब उन्होंने शेष 60 लाख रुपये की मांग की, तो शिवकुमार ने चेक वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया। इतना ही नहीं, चेक पर ओवरराइटिंग कर उसे अमान्य कर दिया गया। जब बुजुर्ग ने चेक लौटाने से इनकार किया, तो आरोपी ने परिवार को खत्म करने की धमकी दी। इस मानसिक प्रताड़ना के कारण उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
रामजीलाल धाकड़ ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि या तो उन्हें उनका शेष पैसा वापस दिलवाया जाए या फिर की गई रजिस्ट्री को शून्य कराकर जमीन वापस दिलाई जाए। साथ ही उन्होंने आरोपी शिवकुमार गौतम और दीपक जैन पर 420सी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज करने की मांग की है। बुजुर्ग ने प्रशासन से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है, क्योंकि आरोपी आए दिन घर आकर गाली-गलौज और धमकियां देता है।

Comments
Post a Comment