KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
कोलारस रिपोर्टर शिवनारायण अग्रवाल
शिवपुरी : कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव
दहरोद में खल्यान में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंच कर पाया आग पर काबू अगर फायर ब्रिगेड समय से नहीं आती तो आग इतनी फैल चुकी होती कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता ओर खल्यान के साथ साथ किसी की जान भी जा सकती थी , पर समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से किसी भी प्रकार जन हानी होने से बच गई।
Comments
Post a Comment