करैरा पुलिस दो बाहन एवं 1245 लीटर अबैध शराब 17 लाख 83 हजार की जप्त की।


KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
     प्रधान संपादक साहिल खान 
       संपादक मनोज उपाध्याय 


थाना करैरा पुलिस द्वारा चार शराब तसकर से दो बाहन एवं 1245 लीटर अबैध शराब कुल कीमती 17 लाख 83 हजार का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।


 करैरा : दिनांक 30.05.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक लोडिंग वाहन छोटा हाथी क्रमांक एमपी 33 जेडई 0837 तथा एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 09 एनके 0111 अबैध शराब लेकर करैरा की तरफ आ रहै है मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने हेतु शीतला माता मंदिर नहर की पुलिया के पास चैकिंग लगाई गई तभी मुखबिर द्वारा बताई लोडिंग वाहन छोटा हाथी क्रमांक एमपी 33 जेडई 0837 आती दिखी जिसे रोक कर चैक किया लोडिंग की बाँडी तिरपाल से ढकी हुई थी चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति उम्र 24 साल निवासी कुम्हरपुरा थाना करैरा तथा साथ मे बैठा क्लीनर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र लोधी पुत्र चन्द्रभान लोधी उम्र 29 साल निवासी आगरा थाना पिछोर शिवपुरी का होना बताया छोटा हाथी एमपी 33 जेडई 0837 को चैक किया तो बोल्ड कम्पनी की वियर केनो की 55 पेटी, ब्लैक फोर्ड कम्पनी की वियर केनो की 30 पेटी तथा देशी प्लेन मदिरा की 07 पेटी । उक्त शराब रखने का बैध लायसेन्स आरोपीगणो से चाहा गया तो अपने पास कोई लायसेन्स नही होना बताया बाद पीछे से आ रही एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 09 एनके 0111 को रोक कर चैक किया तो उसके अन्दर से 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा की होना पाई गई स्कार्पियो के चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्राण सिंह यादव पुत्र राम सिहं यादव उम्र 52 साल निवासी ग्राम चौका हाल निवासी डेनिडा के पास करैरा तथा बगल मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम फूल सिहं लोधी पुत्र रामजीलाल लोधी उम्र 41 साल निवासी ग्राम आगरा थाना पिछोर शिवपुरी का होना बताया उक्त शराब रखने का बैध लायसेन्स आरोपीगणो से चाहा गया तो अपने पास कोई लायसेन्स नही होना बताया। 
आरोपीगणो से कुल 110 पेटी बरामद की गई। आरोपीगणो का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 430/25 धारा 34(2) म.प्र.आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । बरामद माल– 01. बोल्ड कम्पनी की वियर की केनो की 55 पेटी कीमती 1 लाख 84 हजार 800 रुपये । 02. ब्लैक फोर्ड कम्पनी की वियर की केनो की 30 पेटी कीमती 86 हजार 400 रुपये । 03. देशी प्लेन मदिरा की 25 पेटी कीमती 01 लाख 12 हजार 500 रुपये । 04. एक छोटा हाथी लोडिंग कीमती 04 लाख रुपये । 05. स्कार्पियो गाडी कीमती 10 लाख रुपये । कुल कीमती -17 लाख 83 हजार 700 रुपये ।  

थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि बीआर पुरोहित ,आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर सुरेन्द्र रावत, आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर , आर मनोज कतरौलिया थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।

Comments