KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
मध्य प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2047 तक सिकल सेल रोग को पूरी तरह समाप्त करना है। यह कार्यक्रम इस रोग के प्रसार को रोकने, लोगों में जागरूकता लाने तथा प्रभावित रोगियों को समुचित जांच, उपचार एवं परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराने हेतु संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला बड़वानी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, ताकि सिकल सेल रोग के प्रति आमजन में व्यापक जागरूकता फैलाई जा सके।
प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय दतिया में दिनांक 19.06.2025 को हीमोग्लोबिनोपैथी (सिकल सेल, थैलेसीमिया एवं हीमोफिलिया) से ग्रसित रोगियों की स्क्रीनिंग, जांच, प्रबंधन, काउंसलिंग एवं रोग की रोकथाम हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु नोडल अधिकारी डॉ. विनय पटेरिया, शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सालय के मेटरनिटी, पी.आई.सी.यू., एस.एन.सी.यू. एवं पैथोलॉजी स्टाफ को उन्मुखीकरण (Orientation) प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. के.सी. राठौर, सिविल सर्जन, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. डी.एस. तोमर, आर.एम.ओ., डॉ. कल्पित अग्रवाल, पैथोलॉजिस्ट, डॉ. राजेश पटेल, सहायक अस्पताल प्रबंधक, श्रीमती सिवी जोजी, प्रभारी मैट्रन, श्री तरुण वर्मा, पुष्पेंद्र, गजेन्द्र, शोभित खरे तथा अन्य नर्सिंग अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment