KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली संतुष्टि अपार्टमेंट में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय मासूम बालिका की दर्दनाक मौत ,
मासूम बालिका बच्चों के साथ संतुष्टि अपार्टमेंट में बच्चों के साथ खेल रही थी और खेलते खेलते बच्ची का पैर सीवर के टूटे हुए ढक्कन पर पड़ा जिससे बालिका 15 फिट गहरे मलबे से भरे सीवर चेम्बर में गिर गई। उसके साथ मौजूद एक 8 वर्षीय बालिका ने किसी तरह हाथ पकड़ कर उत्सविका को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ छूटने के कारण उत्सविका सीवर में गिर गई। चार घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालिका को चेम्बर में से बाहर निकाला गया, ओर तुरंत इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद अर्जुन दीवान के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।
गीता दीवान भी जब मौके पर पहुंची
कलेक्टर मौके पर पहुंचे
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। कलेक्टर ने मृतक बालिका के परिजनों को सांत्वना दी और मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।
गीता दीवान भी जब मौके पर पहुंची
तो वह खड़े मृतक बालिका के परिवार वाले ओर संतुष्टि अपार्टमेंट वाले लोगों ने इन्साफ के लिए नारे लगाना शुरू कर दिए पर गीता दीवान बालिका के परिजन से मिल कर वह सांत्वना दे के चली गई,
संतुष्टि अपार्टमेंट के लोगो का कहना
यह हादसा संतुष्टि अपार्टमेंट सोसाइटी कमेटी की लापरवाही का नतीजा है। रहवासियों ने बताया कि सीवर चेंबर की हालत खराब थी। कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने । संतुष्टि अपार्टमेंट के लोगो ने संतुष्टि के मालिक दीवान पर केस दर्ज करने ओर कार्यवाही का पुलिस को बोला
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने संतुष्टि मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments
Post a Comment