कलेक्टर ने आज सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की।

KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
         प्रधान संपादक साहिल खान 
         दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

दतिया:कलेक्टर श्री वानखेड़े ने निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार जिले में आमजन को राजस्व विभाग अंतर्गत सेवाओं को समय सीमा में पूर्ण करें।इसके लिए राजस्व अधिकारी अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करते हुए राजस्व सेवाएं प्रदान करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



जिले की 2 और संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता का प्रमाणन।

राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाणन (एनक्यूएएस) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मापदंडों पर खरा उतरने के बाद जिले की तीन और संस्थाओं को मिला प्रमाणन पूर्व में भी 11 संस्थाओं को मिल चुकी हैं ये उपलब्धि कुल 13 संस्थाएं क्वालिफाइड हुई हैं।
ब्लॉक भांडेर की आयुष्मान आरोग्य मंदिर एसएचसी दलपतपुर को फिजीकल असेसमेंट एवं ब्लॉक इंदरगढ़ की एसएचसी धीरपुरा फिजिकल असेसमेंट को एनक्यूएएस का प्रमाणन दिया गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने हेतु सीएमएचओ डॉ. वी. के. वर्मा, क्वालिटी नोडल डॉ. मुदित पाठक, डीपीएम डॉ. सौमित्र बुधौलिया, डॉ. गौरव गुर्जर, वीएमओ भांडेर डॉ. आर. एस. परिहार, वीएमओ सेवढ़ा डॉ. अरुण कुमार शर्मा, जिला सीपीएचसी सलाहकार डॉ.ज्योति अंसोलिया, डीएएम श्री अजय गुप्ता, बीपीएम भांडेर पिंकी मिश्रा, बीपीएम सेवढ़ा श्री राजकुमार शर्मा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर एसएचसी टीम सीएचओ दलपतपुर मीना परते, हेमंत रावत सीएचओ धीरपुरा, नेहा श्रीवास्तव दुंे मेंटर संबंधित सबसेंटर से सम्बंधित सभी एएनएम, आशा सहयोगी एवं आशाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।



Comments