KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
भाण्डेर थाना क्षेत्र के टीवी टावर मौहल्ला निवासी वृद्ध दलित महिलाओं के साथ दबंगों ने की मारपीट जेसीबी से तोड़ी टपरिया।
भाण्डेर थाना क्षेत्र के टीवी टावर मौहल्ला निवासी प्रार्थीया मीरा की मां अपने स्वामित्व की भूमि पर टपरिया बना कर निवासरत है जिस पर रामसेवक पाल नरेन्द्र पाल एवं नंदू पाल अपने अन्य साथियों राज यादव विशाल यादव संगम यादव उत्तू पुत्र ठाकुरदास पाल रिषभ पंडित निवासी ग्राम बेरच के साथ जेसीबी मशीन लेकर उक्त प्लाट पर पहुंचकर जेसीबी मशीन द्वारा टपरियों को गिरा दिया जिस पर प्रार्थीया मीरा एवं उसके परिजनों द्वारा टपरिया गिराने का विरोध किया तो रामसेवक पाल नरेन्द्र पाल नंदू पाल के साथ आएं अन्य साथियों द्वारा महिलाओं की मारपीट की तथा महिलाओं द्वारा जमीन के कागजात दिखाने पर महिलाओं से कागज छीन लिए एवं महिलाओं को जाति सूचक गालियां दी एवं मारने की धमकी दी एवं जबरजस्ती प्लाट पर कब्जा करने की बात कही जिस पर घायल महिलाओं ने भाण्डेर थाना पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया तथा दबंगों पर कार्यवाही करने की बात कही लेकिन भाण्डेर थाना पुलिस द्वारा आवेदकों की आज दिनांक तक मारपीट करने वाले आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की तथा महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आरोपी खुले आम घूम रहे हैं तथा दलित वृद्ध महिलाओं को घर से निकलना दूभर हो गया है वृद्ध महिलाओं ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है तथा मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात कही ।
Comments
Post a Comment