KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया 15/06/2025 को भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा एक निर्धन परिवार की 11000/- ग्यारह हजार रुपए नगद देकर आर्थिक मदद की गई,निम्न सदस्यों द्वारा मदद में सहयोग किया गया, दीपक गंधी,शान्तनु अग्रवाल,डॉ के.के.अमरया,अमित गुगोरिया,हरिशंकर उदैनिया,विजय गुप्ता,अजय गुप्ता,धर्मेंद्र अग्रवाल,जितेन्द्र श्रीवास्तव,ऋषिराज मिश्रा,अमित कुमार गुप्ता(हीरा),आशीष सेठ।
इस परिवार की मोनू अग्रवाल द्वारा शेड लगवाकर मदद की गई।
ग्राम विजयपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दुर्व्यवहार दिवस ।
दतिया । सामाजिक न्याय विभाग दतिया द्वारा दिनांक 15 जून को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया जिसको सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कला पथिक दल द्वारा ग्राम विजयपुर में हीरामन देव मंदिर के प्रांगण में मनाया गया इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह था कि बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ नई पीढ़ी दुर्व्यवहार न करें उन्हें सम्मान के साथ व्यवहार रखें साथ ही भरण पोषण अधिनियम 2007 भरण पोषण तथा कल्याण नियम 2009 की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाना था इसलिए माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2009 के पम्पलेट भी ग्रामीण क्षेत्र में वित्तरित किए गए इस अवसर पर शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद मिश्र ने ग्रामीण जनों को बुजुर्गो के प्रति दुर्व्यवहार न करने एवं अधिनियम 2009 की जानकारी दी। आयोजन के अवसर पर विजयपुर के बृजकिशोर कुशवाह , बाबूलाल कुशवाह,आकाश कुशवाह,मंजेश एवं कल्लू कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment