सैप्टिक टैंक में डूबने से बच्ची की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अधिकारी नियुक्त।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
      प्रधान संपादक साहिल खान 
      शिवपुरी  ब्यूरो सुनील नगेले 

शिवपुरी, 22 जून 2025/ शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत संतुष्टि अपार्टमेंट में गत दिनों सैप्टिक टैंक में गिरकर एक बच्ची की दुःखद मृत्यु हो गई। इस गंभीर घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट दिनेश चंद्र शुक्ला को नियुक्त किया गया है।
उक्त घटना के तारतम्य में किसी नागरिक को कोई सूचना एवं कथन देना हो तो सोमवार एवं मंगलवार को सांय 04 बजे से सांय 06 बजे तक संतुष्टि कॉलोनी के साईड ऑफिस एवं सप्ताह के शेष दिवसों में कार्यालय अपर जिला मजिस्ट्रेट के कलेक्ट्रेट शिवपुरी स्थित कार्यालयीन कक्ष में उपस्थित होकर जानकारी व कथन दर्ज करा सकते हैं।

Comments