KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया:आज दिनांक 18. 6. 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला दतिया में जिला सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाए जा रहे,नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता के लिए प्राचार्य करण सिंह परिहार ने जिला स्तरीय विज्ञान कार्यशाला में उपस्थित जिले के शिक्षकों और छात्र- छात्राओं को नशा मुक्त समाज निर्माण व युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रखने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित जिला विज्ञान अधिकारी संतोष अग्रवाल द्वारा कहा गया कि शराब व नशा के लत ने कई परिवारों व समाज को बहुत प्रभावित किया है. इससे दूर रहने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. जिला नशा मुक्ति टीम के सदस्य शैलेंद्र खरे ने बताया कि 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस से से 26 जून 2025 तक चलाया जा रहा विशेष नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता के कई कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जा रहे हैं कार्यक्रम में ऋषि राज, मिश्रा शैलेश खरे,डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव तथा जिले भर से आए हुए विज्ञान शिक्षक एवं छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment