दतिया जिला चिकित्सालय ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन (NQAS & MusQan) में अर्जित किए 93.60 प्रतिषत अंक।
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया:जिला चिकित्सालय दतिया ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) एवं MusQan मूल्यांकन में 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह मूल्यांकन 24 से 26 मार्च 2025 तक भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम द्वारा तीन दिवसीय अवधि में किया गया था।
प्राप्त राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता, सुरक्षा और रोगी-केन्द्रित सेवाओं के उच्चतम मानकों का प्रतीक है। यह सफलता दतिया जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता और निरंतर सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मूल्यांकन भारत सरकार की निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार 19 विभागों का 8 एरिया ऑफ कंसर्न के अंतर्गत किया गया। इन विभागों में इमरजेंसी, ओपीडी, पीडियाट्रिक ओपीडी, एनआरसी, एसएनसीयू, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, प्रसव कक्ष, मैटरनिटी वार्ड, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, आईपीडी, फार्मेसी, सहायक सेवाएं, पीपीयू, सामान्य प्रशासन, मर्चूरी, संक्रमण नियंत्रण एवं रोगी देखभाल सेवाएं शामिल थीं।
यह मूल्यांकन केवल सुविधाओं तक सीमित न होकर, सेवाओं की गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा, मानव संसाधन प्रबंधन, स्वच्छता, और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर केंद्रित था। प्रत्येक विभाग का आकलन व्यावहारिक, पारदर्शी और सेवा-केंद्रित दृष्टिकोण से किया गया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के पीछे माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन, विभागीय समन्वय, सतत समीक्षा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चिकित्सालय की टीम ने निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार सभी विभागों में कमियों की पहचान कर समयबद्ध सुधारात्मक कार्य किए, जिसका परिणाम 93.60 प्रतिशत स्कोर के रूप में सामने आया।
इस मूल्यांकन के आधार पर भारत सरकार द्वारा प्रति बेड 10,000 की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाएगी, जिसमें से 75 प्रतिषत राशि अस्पताल सुदृढ़ीकरण हेतु और 25 प्रतिषत राशि स्टाफ प्रोत्साहन के रूप में वितरित की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. के. सी. राठौर ने इस उपलब्धि पर अस्पताल प्रशासन एवं समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा,
“यह सफलता समर्पण, सेवा भावना और टीम वर्क का परिणाम है। जिला चिकित्सालय दतिया ने न केवल राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को प्राप्त किया है, बल्कि भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में निरंतर अग्रसर रहने की प्रतिबद्धता भी दर्शाई है।”
इस उपलब्धि में समस्त नोडल अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, फार्मासिस्ट, प्रशासनिक स्टाफ, सफाईकर्मी, सुरक्षा कर्मचारी एवं सभी सहायक स्टाफ का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। साथ ही डॉ. डी. एस. तोमर (आरएमओ), डॉ. राजेश पटेल (सहायक प्रबंधक), एवं डॉ. मुदित पाठक (क्वालिटी नोडल अधिकारी) की विशेष भूमिका रही।
जिला चिकित्सालय दतिया ने इस सफलता के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है, जिससे जिले की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं उपलब्ध होंगी और चिकित्सा क्षेत्र में दतिया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त रूप से स्थापित हुआ है।
Comments
Post a Comment