KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
थाना दिनारा पुलिस ने देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब 100 लीटर व एक मोटर साईकिल कुल कीमत 80000 रूपये की जप्त कर आरोपी शिवम साहू एवं सोनू अहिरवार को गिरफ्तार किया ।
शिवपुरी मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी दिनारा को सूचना प्राप्त हुई की कि दो व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर दो कैनो मे अवैध शराब लेकर दिनारा तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर हमराह फोर्स रवाना होकर दाबर देही तिराहा पर बाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर दो केनो 40 लीटर व 60 लीटर दाये बाये दो प्लास्टिक नीले केनो में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिये जा रहे थे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकडा आरोपी गणो शिवम साहू पुत्र कमलेश साहू उम्र 23 साल निवासी बडोन कला थाना गोराघाट जिला दतिया व दूसरे ने अपना नाम सोनू अहिरवार पुत्र संतोष अहिरवार उम्र 22 साल निवासी बडोन कला थाना गोराघाट जिला दतिया का होना बताया दोनो से शराब परिवहन करने व विक्रय करने का लायसेन्स चाहा तो न होना बताया आरोपी गणो का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत दंडनीय पाया जाने से मौके पर आरोपी शिवम साहू पुत्र कमलेश साहू उम्र 23 साल निवासी बडोन कला थाना गोराघाट के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो स्पेल्डर बिना नम्बर की जिसकी कीमत 70,000 रूपये व दोनो आरोपीगणो शिवम साहू व सोनू अहिरवार निवासीगण बडोन कला थाना गोराघाट जिला दतिया के कब्जे से दोनो नीले रंग की प्लास्टिक की केनो में करीबन 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शरीब कीमती 10000 रूपये की कुल कीमत 80,000 रुपये है, को जप्त कर व उक्त आरोपी गणो को गिरफ्तार कर जे आर पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी सउनि. सुल्तान सिहं सिंह, प्र.आर. 612 घनश्याम सिंह परमार, आर. आनंद शर्मा, आर. हुकुम सिंह, आर. शिवम विश्कर्मा, आर. रामपाल जाट सैनिक विशाल शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment