डॉ हेमंत जैन द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य एवं मुफ्त फाइब्रोस्कैन जांच शिविर में 118 मरीजों ने उठाया लाभ।
KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी
दतिया आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को , डॉ हेमंत कुमार जैन के निजी परामर्श केंद्र पर निशुल्क परामर्श एवं मुफ्त फाइब्रोस्कैन जांच शिविर का आयोजन किया गया | इस दौरान 118 मरीजों में से 82 मरीजों का निशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच की गयी | फाइब्रोस्कैन मशीन के द्वारा लिवर के अंदर उपलब्ध चर्बी और लिवर की कठोरता (फाइब्रोसिस ) का पता लगाया जाता है |
अगर लिवर के अंदर चर्बी की मात्रा 10 प्रतिशत से ज्यादा आती है तो इसे फैटी लीवर कहा जाता है | फैटी लिवर की वजह से शरीर में इन्सुलिन रजिस्टेंस बढ़ता है जिसके कारण मधुमेह यानि शुगर की बीमारी का खतरा, कोलेस्टेरोल की समस्या , दिल की बीमारी खासकर दिल की धमनियों का ब्लॉक होना इत्यादि हो सकता है |
लिवर की कठोरता बढ़ने का मुख्य कारण लिवर के अंदर सूजन का बढ़ना और लिवर का डैमेज होना है
यह स्थिति आगे बढ़ कर सिर्रोसिस (लिवर का पूरी तरह सुकड़जना ) में तब्दील हो सकती है |
लिवर की समय पर जांच और उपचार इन बिमारियों से हमें बचा सकता है |
उचित खानपान , व्यायाम और आधुनिक दवाओं के सेवन से कई मरीजों के लिवर ,फैटी लिवर और फाइब्रोसिस से मुक्त हुए हैं |
इस शिविर में युवा समाज सेवी कौशल पाठक , अनिल शाक्य , मयंक पुरोहित , धीरज ढींगरा , नरेंद्र और सोनू कुशवाह का योगदान रहा |


Comments
Post a Comment