रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 28 जुलाई को ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
 प्रधान संपादक साहिल खान
 दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

दतिया  रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 28 जुलाई को दतिया 24 जुलाई 2025/ दतिया जिले में एक छत के नीचे जिला रोजगार कार्यालय दतिया, जिला उद्योग विभाग दतिया तथा आईटीआई दतिया द्वारा 28 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से आईटीआई वक्सी हनुमान मंदिर रोड़ पर रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें चैकमेट सर्विस प्रा.लि. गुजरात द्वारा सुरक्षा गार्ड, पुखराज हैल्स केयर प्रा.लि. ग्वालियर द्वारा मैनेजर, ओमकार आउटसोर्स प्रा.लि. पुणे द्वारा ट्रेनी, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभिकर्ता, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल दतिया द्वारा ड्रायवर, गार्ड, इलैक्ट्रीशियन, माली, आया, चपरासी, सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक आवेदक को आपने साथ शैक्षिण योग्यता, आधार कार्ड, समग्र आई, रोजगार पंजीयन कार्ड, पेन कार्ड, नवीनतम् फोटो अन्य प्रमाण पत्रों की मूलप्रति, छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है आने जाने का कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 07522-234564 एवं मोबाईल नम्बर 9630620611, 9893866419, 8234020259 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments