KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
वार्ड क्रं. 33 गंजी के हनुमान मंदिर के पास का मामला
रजक परिवार ने की मारपीट: एफआईआर की मांग
दतिया। शहर में नगर पालिका सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आज बुधवार को राजेश मेट के साथ रजक परिवार द्वारा ड्यूटी के दौरान मारपीट कर दी जिससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर एएफआई की मांग की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह राजेश मेट रोज की तरह ही सफाई कार्य में लगे हुये थे इसी बीच वार्ड नंबर 33 गंजी के हनुमान जी के पास रजक परिवार द्वारा बेड़ा साफ करने को लेकर राजेश मेट के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद सफाई कर्मचारी ने अपने अधिकारियों को मामले की सूचना दी और सिविल लाइन थाने पहुंचे एवं संजय रजक, राजीव रजक, कमलेश रजक एवं उनकी मां पर भी मारपीट करने के आरोप लगाये है। सफाई कर्मचारी सिविल लाइन थाने परिसर में एकत्रित हुये और एफआईआर की मांग करते हुये नारेबाजी की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात की है।
Comments
Post a Comment