दतिया गोराघाट क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही,4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। 22 जुलाई को खनिज विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान गोराघाट क्षेत्र में 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ी गईं।इन वाहनों को थाना गोराघाट अंतर्गत पुलिसअभिरक्षा में रखा गया है।खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि जब्त वाहनों पर म.प्र. खनिज नियमावली 1996 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है और मामले को कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments