KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया 29 जुलाई 2025/ नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 87 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान पवैया का वाग दतिया निवासी श्रीमती सुमन यादव ने आवेदन दिया कि मेरे पति सुनील यादव द्वारा ग्राम घरावा के हल्का ललउआ के खसरा न. 326/1 खरीदा था। उनके द्वारा खसरा न. 326/1 का विधिवत नामांतरण एवं बटवारा करा लिया गया था। मेरे पति की मृत्यु के पश्चात खसरा न. 326/1 को निष्क्रिय खाते में शिफ्ट कर दिया गया । अब खसरा क. 326/1 कहीं नहीं दिख रहा जिस कारण मैं अपने पति की जमीन को अपने नाम नामांतरण नहीं करा पा रही हूॅ। कलेक्टर द्वारा तत्काल संबंधित को मामले की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
Comments
Post a Comment