गोंदन थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने की आत्महत्या।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया गोंदन थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने की आत्महत्या। ASI ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो किया जारी। क्षेत्र में जुआ और रेत खनन कराने का लगाया आरोप। पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की यातनाएं झेल रहा था ASI प्रमोद पावन। गोंदन थाना प्रभारी अरविन्द भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन, आरक्षक चालक रुपनारायण यादव और आरक्षक अरविन्द यादव को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार। पुलिस के आला अफसर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। गोंदन और थरेट थाना प्रभारी पर पूर्व में भी लग चुके अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप

Comments