KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा, गोराघाट क्षेत्र में 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जप्त
खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
दतिया जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े के निर्देश पर जिला प्रशासन और खनिज विभाग लगातार सख्त कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में 21 जुलाई 2025 की रात खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने गोराघाट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम गोराघाट क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रही चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया, जिन्हें तत्काल जप्त कर थाना गोराघाट की पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इन वाहनों पर मप्र खनिज नियमों के तहत अर्थदंड की कार्यवाही प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह कार्रवाई जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया के नेतृत्व में बनाई गई विशेष उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई। जिला कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े के सख्त निर्देशों और निगरानी में हो रही लगातार कार्रवाइयों से अवैध रेत कारोबारियों और खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान सतत रूप से जारी रहेगा और भविष्य में भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment