KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया में 108 एंबुलेंस सेवा के दुरुपयोग का मामला सामने आया है, जहां एंबुलेंस को आपातकालीन सेवाओं के बजाय निजी पारिवारिक वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि एंबुलेंस का उपयोग डॉक्टर के बच्चों और सामान ढोने के लिए किया जा रहा है,
दतिया से बसई तक सरकारी संसाधन का निजी इस्तेमाल करते हुए रात 8 बजे बच्चों को लेकर एंबुलेंस रवाना हुई। एंबुलेंस का नंबर CG 04NR 9928 बताया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच कराने और कार्रवाई करने की बात कही है
*क्या है 108 एंबुलेंस सेवा?* 108 एंबुलेंस सेवा आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। लेकिन कई बार इसका दुरुपयोग होने की खबरें सामने आती हैं।
Comments
Post a Comment