दतिया महादेव पर चली अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला प्रशासन का बुलडोजर।

KHABAR AAPTAK NEWS INDI 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

 दतिया में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर। 
 बम-बम महादेव से हटाए गए अतिक्रमण। सड़क किनारे से प्रशासन ने हटाई गुमटियां और दुकानें। राजस्व और नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमणों को किया जमींदोज। दतिया में कलेक्टर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने में जुटा जिला प्रशासन का अमला....।।। बम बम महादेव पर चली अतिक्रमण हटाने की मुहिम हाई कोर्ट के अदेश पर शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही। बार बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नही हटा रहे थे दुकानदार। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर एसडीएम संतोष तिवारी के नेतृत्व में चला अभियान। 11 साल बाद अतिक्रमण हटाने की स्थायी ओर सख्त कार्यवाही शुरू। जिला प्रशासन ने लिया संकल्प, पीताम्बरा पीठ के आसपास का क्षेत्र बनाया जाएगा स्वच्छ। स्वच्छ वातावरण होने से बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या। बढ़ेगा रोजगार। बनारस, उज्जैन, अयोध्या में अतिक्रमण हटने के बाद बढ़ा रोजगार। उसी तर्ज पर दतिया में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही। आज फिर SDM संतोष तिवारी ने वम बम महादेव से अतिक्रमण हटवाया



Comments