KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर
रामलाल गौतम,चेतन दास सुखानी
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दो थाना प्रभारियों की अभद्र टिप्पणी के विरोध में एसपी ऑफिस पर किया धरना प्रदर्शन,
दतिया बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दतिया स्टेडियम ग्राउंड से लेकर एसपी कार्यालय तक रैली निकाली और एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और घेराव किया यह विरोध प्रदर्शन दो थाना प्रभारियों द्वारा किए गए गलत व्यवहार के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन के उपरांत एसपी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया ।
शुक्रवार को बजरंग दल में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठन स्टेडियम ग्राउंड से रैली निकालते हुए एसपी कार्यालय तक पहुंची यहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने जमीन पर बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया इसके उपरांत पुलिस के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि 15 जुलाई को इंदरगढ़ में शीतला माता की रथ यात्रा जब निकल रही थी तभी पंडोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत और उनाव थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान द्वारा बजरंग दल की गणवश को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है जो की कतई बर्दाश्त नहीं है । इस गलत बर्ताव के विरोध में बजरंग दल ने 17 जुलाई को एसडीओपी सेवड़ा को ज्ञापन दिया था व कार्रवाई की मांग की गई थी और कार्रवाई की मांग की गई थी इसके बाद इंदरगढ़ में प्रेस वार्ता भी की गई इसके बावजूद कार्रवाई न की जाने पर शुक्रवार को थाना प्रभारी उनाव धवल सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी पंड़ोखरपुर रिपुदमन सिंह राजावत पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौपा बजरंग दल कार्यकर्ता ने मांग की है कि दोनों थाना प्रभारी के विरुद्ध अर्थ दंड की कार्रवाई की जाए और दोनों थाना प्रभारी सामूहिक रूप से बजरंग दल कार्यकर्ताओं से माफी मांगे और यदि जानबूझकर गणवेश का मजाक उड़ाया गया है तो उन्हें बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाए ।
इस धरना प्रदर्शन में बजरंग दल के संभागीय पदाधिकारी हरि सिंह सेंगर, संतोष सराठे, अरुण जोशी, सुमित आर्य अजय राज शर्मा कौशल पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । एसपी सूरज कुमार वर्मा ने का आवेदन की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment