दतिया मां पीताम्बरा के गेट के पास से प्रशासन व नगर पालिका अमला ने हटाया अतिक्रमण।


KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया पीताम्बरा के  गेट  के पास से प्रशासन व नगर पालिका अमला ने हटाया अतिक्रमण*
प्रशासन ने करीब आधा दर्जन अतिक्रमण कारियों पर की कार्रवाई। *वर्षों से रोड किनारे शासकीय भूमि पर जमे थे अतिक्रमणकारी।* रोड किनारे अतिक्रमण होने से आये दिन पीताम्बरा मंदिर के पास लगता था जमा। *ट्रैफिक जाम होने से श्रद्धालुओं को होती थी परेशानी।* अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार *ब्रजमोहन आर्य सहित पुलिस व नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

Comments