KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
चरनसिंह बुंदेला(संभागीय ब्यूरो चीफ)
शिवपुरी(करैरा)---आज करेरा के लोकप्रिय विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा पहुंच कर रोगी कल्याण समिति की बैठक को संबोधित किया एवं अस्पताल में सभी वार्डो का जायजा लिया मरीजों से उनका हाल-चाल पूछ कर अस्पताल में मिलने बाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक जी ने भाजपा सरकार में चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया एवं अस्पताल में मशीनों एवं स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए बोले कि जल्द से जल्द स्टाफ एवं मशीनों की कमी को पूरा किया जाएगा एवं सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को निर्देशित किया की जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए कोई भी शासन की योजनाओं से वंचित न रहे एवं सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना करें सभी स्टाफ मरीजों एवं उनके अटेंडर से सभ्यता से पेस आये किसी भी अटेंडर या मरीज को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए साथ में करेरा की तहसीलदार कल्पना शर्मा जी करेरा थाना प्रभारी विनोद छावई जी जनपद सीईओ साहब करेरा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा,रामस्वरूप रावत सुरेश तिवारी,,बृजेश लोधी ,,पवन लोधी ,,शीतल तोमर,, पवन निगोती,, प्रदीप गुप्ता, चंदू सक्सेना, परमाल सिंह परमार, राजेश खटीक,डॉक्टर गौतम, शिवम लोधी, आदि सभी कार्य कर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment