KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया लाला के ताल मार्ग मुक्ति धाम पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंधेरे की वजह से श्रद्धालुओं को आने-जाने और अन्य गतिविधियों में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा,अंधेरे में लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। नागरिकों का कहना है कि लाला के ताल मार्ग मुक्ति धाम पर प्रकाश की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिहाज से भी प्रकाश की व्यवस्था आवश्यक है, ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके नियमित निरीक्षण: नियमित अंतराल पर निरीक्षण किया जाना चाहिए ताकि ऐसी समस्याओं का पता लगाया जा सके और उनका समाधान किया जा सके। मुक्ति धाम की दिवाल से लगी पहाड़ी को खोदकर अवैध निर्माण हो रहा है एवं प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसको भी रोका जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment