KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया पत्रकार दीपक कुमार श्रीवास्तव सिटी रिपोर्टर श्री चेतन दास सुखानी जी की रिपोर्ट दतिया दिनांक 26-7-25 श्री ज्योति स्नान महोत्सव के अंतिम दिन गाड़ी खाना स्थित श्री हजारी राम मंदिर समय 12:00 बजे से प्रारंभ बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री श्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र जी नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भाजपा नेता योगेश सक्सैना जी प्रशांत डेंगला जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह कुशवाहा जी भाजपा नगर अध्यक्ष श्री पुनीत तिलवानी जी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती किरण तिलवानी जी सिंधी समाज के अध्यक्ष श्री धर्मदास भवानी जी एवं उपस्थित श्री संत संत जनों का हार्दिक स्वागत बंधन अभिनंदन चल यात्रा शहर के मार्गों से होते हुए किला चौक पटवा चौराहा टाउन हॉल राजगढ़ चौराहा होते हुए दतिया शहर में स्थित करण सागर तालाब पर शाम 7:00 बजे उपस्थित संतो द्वारा श्री ज्योति स्नान कराया एवं दिव्य ज्योति को लेकर मंदिर में उपस्थित कराया।
Comments
Post a Comment