KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए *सीएमएचओ डॉ बीके वर्मा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।* बुधवार की उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनाव व उपस्वास्थ्य केंद्र सेरसा *व संजीवनी क्लीनिक गिल फार्म हाउस का औचक निरीक्षण किया।* निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ वर्मा को उनाव केंद्र पर गंदगी फैली मिली। *जिसे देखकर उन्होंने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई।* और सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। *साथ ही उन्होंने केंद्र के भर्ती मरीज वार्ड, लेवर रूम, ओपीडी, स्टोर शाखा सहित* आदि का निरीक्षण कर संस्था प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। *इसके अलावा सीएमएचओ ने सेरसा स्वास्थ्य केंद्र व उनाव रोड स्थित संजीवनी* क्लीनिक का निरीक्षण किया। *दोनों ही जगहों पर उन्हें व्यवस्थाएं ठीक मिली।
Comments
Post a Comment